उत्तर प्रदेश, नोएडा: बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्री कराने का और मौका
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्री कराने का और मौका

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर परियोजनाओं में फ्लैट खरीदने वाले लोगों को तीन महीने के अंदर बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्री कराने का एक और मौका दिया है। बीते माह हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद कार्यालय आदेश जारी किया गया है, जो 18 अप्रैल से प्रभावी है। इसका लाभ लगभग तीन हजार खरीदारों को मिलेगा। प्राधिकरण की ओर से बिल्डर परियोजना को कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र जारी होने के छह माह के अंदर खरीदार को फ्लैट की रजिस्ट्री करानी होती है। इसके बाद प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपये विलंब शुल्क वसूला जाता है। पूर्व में कुछ परियोजनाओं को कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र जारी होने के बाद भी रजिस्ट्री की अनुमति प्रदान नहीं की गई, क्योंकि बिल्डर ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया था। अब बिल्डर द्वारा बकाया भुगतान करने पर रजिस्ट्री की अनुमति प्रदान की जा रही है। इस वजह से छह माह के अंदर रजिस्ट्री न कराने वाले खरीदारों पर भारी भरकम जुर्माना लग गया है। फ्लैट खरीदारों की इस परेशानी को देखते हुए बिल्डर संगठन क्रेडाई एनसीआर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और फ्लैट खरीदारों के संगठन नेफोवा द्वारा विलंब शुल्क में छूट प्रदान करने की मांग की जा रही थी। प्राधिकरण बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है। अब इससे संबंधित कार्यालय आदेश जारी किया गया है। कार्यालय आदेश के मुताबिक 18 अप्रैल से आगामी तीन माह के अंदर रजिस्ट्री कराने पर विलंब शुल्क में छूट प्रदान की जाती है। प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि विभिन्न बिल्डर परियोजनाओं के लगभग तीन हजार खरीदारों को इसका लाभ मिलेगा। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन बिल्डरों द्वारा रजिस्ट्री विलंब शुल्क की राशि जमा करा दी गई है, वे न तो वापस होगी और न ही समयोजित की जाएगी।
जिन फ्लैट खरीदारों ने अब तक रजिस्ट्री नहीं कराई थी, उन पर प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से जुर्माना लग रहा था। प्राधिकरण ने तीन माह के लिए इस जुर्माने से राहत दे दी है। तीन माह के अंदर बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्री कराई जा सकती है।
सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण