ट्रेंडिंग

Mridul Tiwari: मशहूर यूट्यूबर जिनकी Lamborghini से नोएडा में हुआ हादसा

यूट्यूबर Mridul Tiwari की लेम्बोर्गिनी नोएडा में हादसे का शिकार हुई। जानें, कौन हैं मृदुल तिवारी, कितनी कारों के हैं शौकीन, और क्या है पूरा मामला?

यूट्यूबर Mridul Tiwari की लेम्बोर्गिनी नोएडा में हादसे का शिकार हुई। जानें, कौन हैं मृदुल तिवारी, कितनी कारों के हैं शौकीन, और क्या है पूरा मामला?

Mridul Tiwari: मशहूर यूट्यूबर जिनकी Lamborghini से नोएडा में हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-94 में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह कार मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) की बताई जा रही है।

फेमस YouTuber मृदुल तिवारी की लैंबॉर्गिनी ने मजदूरों को कुचला! हादसे का वीडियो आया सामने | YouTuber Mridul Tiwari Lamborghini runs into two labourers seriously injured in noida | Patrika News

पुलिस जांच में क्या सामने आया?

  • हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर दीपक को हिरासत में ले लिया।

  • दीपक जयपुर का रहने वाला है और दिल्ली-एनसीआर में एक कार ब्रोकर के रूप में काम करता है।

  • प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दीपक टेस्ट ड्राइव के लिए कार चला रहा था।

  • पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या यूट्यूबर मृदुल तिवारी किसी भी तरह से इस मामले से जुड़े हैं।

Mridul Tiwari कौन हैं?

Mridul Tiwari  एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, जिनके यूट्यूब पर लगभग 19 मिलियन (1.9 करोड़) सब्सक्राइबर हैं। वह अपने फनी और एंटरटेनिंग कंटेंट के लिए जाने जाते हैं।

Noida Lamborghini Car Accident: जानिए कौन है मृदुल तिवारी? जिसकी लैम्बॉर्गिनी कार ने मजदूरों को रौंदा | Noida Lamborghini Car Accident who is youtuber Mridul Tiwari Whose Lamborghini crushed the ...

कारों के हैं शौकीन

  • Mridul Tiwari लग्जरी और स्पोर्ट्स कारों के बेहद शौकीन हैं।

  • उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया था कि उनके पास 12 से अधिक कारें हैं, जिनमें शामिल हैं:

    • ऑडी (Audi)

    • मर्सिडीज (Mercedes-Benz)

    • बीएमडब्लू (BMW)

    • फॉर्च्यूनर (Fortuner)

    • इनोवा (Innova)

    • स्कॉर्पियो (Scorpio)

    • जैगुआर (Jaguar)

    • थार (Thar)

    • लेम्बोर्गिनी (Lamborghini)

उन्होंने बताया था कि यूट्यूबर बनने से पहले ही उन्हें कारों का बहुत शौक था। उनकी पहली कार मारुति स्विफ्ट थी, जिसके बाद उन्होंने एक-एक कर कई लग्जरी गाड़ियां खरीदीं।

नोएडा हादसे से Mridul Tiwari का क्या कनेक्शन?

  • हादसे के बाद पुलिस ने मृदुल तिवारी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

  • यह जांच की जा रही है कि रविवार को घटना के समय कार का उपयोग किसने किया था।

  • अभी तक यह साफ नहीं है कि मृदुल तिवारी प्रत्यक्ष रूप से इस हादसे से जुड़े हैं या नहीं।

नोएडा हादसे ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है कि क्या यूट्यूबर Mridul Tiwari  का इस दुर्घटना से कोई सीधा संबंध है।

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ न्यूयॉर्क की बारिश में भीगने से बचने के लिए कार की ओर भागे, वीडियो वायरल- देखें

Related Articles

Back to top button