उत्तर प्रदेशभारत

औद्योगिक सेक्टर में लगने शुरू हुए आईजीएल के मीटर

औद्योगिक सेक्टर में लगने शुरू हुए आईजीएल के मीटर

अमर सैनी

नोएडा। औद्योगिक सेक्टर में उपभोक्तओं के आईजीएल के मीटर लगने शुरू हो चुके है। अभी धीमी गति से मीटर लगाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मीटर लगाने की गति तेज होगी। आईजीएल का कनेक्शन चालू होने के बाद औद्योगिक सेक्टर में डीजल जनरेटर को आईजीएल के गैस कनेक्शन में बदलवाने की कवायद शुरू होगी। इससे उद्यमियों को काफी राहत मिलेगी। जिले के औद्योगिक सेक्टरों में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के करीब 1100 कनेक्शन दिए हुए है। वहीं, औद्योगिक सेक्टर के लगभग 250 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जारी हो चुके हैं। अब इन उपभोक्ताओं के मीटर लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बीते महीनों मीटरों के अभाव में कनेक्शन मीटर नहीं लगे थे, जिसकी वजह से उद्यमियों को काफी परेशानियां हो रही थी। उद्यमियों की इस समस्या को लेकर सेक्टर-6 एनईए भवन में भी आईजीएल अधिकारियों के साथ उद्यमियों की बैठक हुई थी। इसमें आईजीएल अधिकारियों ने मीटर की किल्लत से अवगत कराते हुए जल्द मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था। अब आईजीएल अधिकारियों ने अक्तूबर महीने के मध्य से औद्योगिक सेक्टर में मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब सभी 250 उपभोक्ताओं के आईजीएल के मीटर लगाए जाएंगे। अगले दो से तीन सप्ताह में सभी उपभोक्ताओं के मीटर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। एनईए के महासचिव वीके सेठ ने बताया कि अब औद्योगिक सेक्टर में उपभोक्ताओं के मीटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही मीटर लगाने का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। गैस का मीटर लगाने के बाद गैस चालू कर दी जाएगी। इसके बाद उद्यमी डीजल जनरेटर को आईजीएल में बदलवाने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। ऐसे में बढ़ते प्रदूषण के दौरान डीजल जनरेटर के बजाए आईजीएल से जनरेटर को चलाया जा सकेगा। इससे बढ़ते प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button