उत्तर प्रदेश, नोएडा: हाईराइज बिल्डिंग में अवैध होमस्टे चलाना पड़ेगा महंगा, 100 फ्लैट्स पर कसा शिकंजा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: हाईराइज बिल्डिंग में अवैध होमस्टे चलाना पड़ेगा महंगा, 100 फ्लैट्स पर कसा शिकंजा
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा एनसीआर में ऊंची बिल्डिंग में रहने का सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए. नोएडा प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लगातार कार्रवाई कर रहा है. शहर में 100 से ज्यादा बिल्डिंगों को नोटिस जारी किया जाना है. अगर किसी बिल्डिंग में गलत गतिविधि पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे निवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
गौरतलब है कि जिले की प्रमुख और पॉश सोसाइटियों में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. सुपरटेक सुपरनोवा समेत कई ऊंची इमारतों में होम स्टे और B&B (बेड एंड ब्रेकफास्ट) के नाम पर सैकड़ों अवैध होटल और गेस्ट हाउस चलाए जा रहे थे. जिला प्रशासन अब ऐसे फ्लैट मालिकों को एक-एक करके नोटिस जारी कर रहा है. दरअसल, पर्यटकों के लिए शुरू की गई B&B योजना अब अवैध कमाई का जरिया बन चुकी थी. कई रेजिडेंशियल सोसाइटियों में फ्लैट मालिक बिना लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन के अपने फ्लैट्स होटल की तरह किराए पर दे रहे थे. इस संबंध में नोएडा पुलिस ने जिला अधिकारी को शिकायत भी दी थी.
सुपरटेक सुपरनोवा पर बड़ा एक्शन
सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने सेक्टर-94 स्थित सुपरटेक सुपरनोवा सोसाइटी में छापेमारी की. इस दौरान 100 से ज्यादा फ्लैट्स की पहचान की गई, जहाँ अवैध रूप से B&B और होम स्टे संचालित किए जा रहे थे. जांच के बाद सभी फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहे
सिटी मजिस्ट्रेट ने दी साफ चेतावनी
सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज में होटल जैसी कमर्शियल एक्टिविटीज चलाई जा रही हैं. पुलिस और आबकारी विभाग के साथ की गई संयुक्त जांच में ये शिकायतें सही पाई गईं.उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी किसी फ्लैट को सील नहीं किया गया, बल्कि नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है. कई फ्लैट मालिकों ने प्रशासन की सख्ती के बाद अपने अवैध होम स्टे बंद कर दिए हैं. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी जहां ऐसी गतिविधियां पाई जाएंगी, वहां सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





