उत्तर प्रदेश, नोएडा: बारिश में बदहाल हुई सड़कों को ठीक करेगा ग्रेनो प्राधिकरण
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बारिश में बदहाल हुई सड़कों को ठीक करेगा ग्रेनो प्राधिकरण

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। बारिश में बदहाल हो चुकी सड़कों में गड्ढ़े खत्म करने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण काम शुरू कराएगा। सड़कों की सेहत ठीक करने का यह काम आबादी वाले सेक्टर्स के अलावा औद्योगिक सेक्टर्स में भी होगा। इसके लिए पैचवर्क के अलावा कुछ प्रमुख सड़कों को दोबारा से बनाने का भी काम होना है। पहले चरण में करीब 20 करोड़ रुपये का बजट प्राधिकरण खर्च करेगा।
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि वर्क सर्किल 4,5,6,7 में आने वाले सेक्टर्स के अंदर की सड़कों के अलावा प्रमुख मार्गों पर पैचवर्क कराया जाना है। इस काम को प्राथमिकता पर जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। करीब दो करोड़ इस काम के लिए खर्च किये जाने हैं। इसके अलावा छपरौला में छह प्रतिशत आबादी वाले भूखंडों की खराब हो चुकी सड़कों को ठीक कराया जाना है। इसके लिए सीईओ एनजी रवि कुमार से स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी। इन कामों के अलावा खेरली कासना रोड से चीरसी, रामपुर माजरा से दलेलगढ़ तक सड़क और नाली का काम शुरू प्राधिकरण कराने जा रहा है।
तालड़ा में खराब हो चुकी सड़क की जगह अब सीसी रोड बनेगी। सेक्टर-2 में गड्ढ़े में बदल चुकी 12 मीटर रोड को बनाने का काम भी जल्दी ही प्राधिकरण शुरू करने जा रहा है। पोवारी से दादूपुर दनकौर के बीच सड़क को नए सिरे से बनाया जाएगा। करीब डेढ़ करोड़ रुपये इस सड़क पर खर्च होंगे। अधिकारियों का कहना है कि शहर में जहां भी सड़क खराब है। उसको प्राथमिकता पर गड्ढामुक्त करा दिया जाएगा।
60 मीटर सड़क भी बनाएगा प्राधिकरण
लोगों की सुविधा के लिए सेक्टर-16 की 60 मीटर सड़क को भी बनाने का काम शुरू होना है। इसके लिए बजट स्वीकृत हो गया है। एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी प्राधिकरण ने शुरू कर दी है जिससे कि तेजी से काम हो सके। सेक्टर-1 में भूखंड जीएच-12 के बीच की तरफ अधूरी सड़क बनाने का काम भी प्राधिकरण यहां कराएगा।