
Surajkund Mela: फ़रीदाबाद में 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आयोजन 7 से 23 फरवरी तक
रिपोर्ट: संदीप चौहान
हरियाणा के फरीदाबाद में 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले का आयोजन इस बार 7 से 23 फरवरी तक होगा। मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक हुई तैयारियों का जायजा लिया। डॉ. अरविंद शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस मेले की शुरुआत 1987 में हुई थी और आज यह हस्तशिल्प कारीगरों के लिए महाकुंभ बन चुका है। इस बार मेले में बिम्सटेक देश कंट्री पार्टनर के रूप में शामिल होंगे, जबकि उड़ीसा और मध्य प्रदेश थीम स्टेट होंगे।
मेले का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत करेंगे और समापन विदेश मंत्री एस. जयशंकर के द्वारा किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछले वर्षों में मेले में जो कमियां रहीं, उन्हें इस बार सुधारने की कोशिश की गई है। इस बैठक के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर भी उपस्थित थे। मेले के आयोजन में स्थानीय व अंतरराष्ट्रीय कारीगरों के साथ पर्यटकों के लिए आकर्षक गतिविधियों की तैयारी की जा रही है।