उत्तर प्रदेश, नोएडा: हर माह होंगे टेस्ट, बोर्ड परीक्षा के परिणाम को सुधारने की कवायद तेज
उत्तर प्रदेश, नोएडा: हर माह होंगे टेस्ट, बोर्ड परीक्षा के परिणाम को सुधारने की कवायद तेज

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षिक दक्षता का मूल्यांकन अब हर माह किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक माह टेस्ट होगा। जिससे कमजोर छात्रों की पहचान हो सके। कमजोर छात्रों के लिए फिर विशेष कक्षाएं चलाई जाएंगी। जिससे बोर्ड की परीक्षा में उनका परिणाम बेहतर हो सके। टेस्ट में आने वाले परिणाम के अनुरूप उनका आकलन करते हुए शिक्षा दी जाएगी। परिषद की ओर से इसे अनिवार्य कर दिया गया है।
हाल ही में जारी हुए हाईस्कूल के परिणाम में जनपद की रैंक पिछले साल की तुलना में काफी गिर गई है। पिछले सत्र में जनपद प्रदेश में तीसरे पायदान पर था। जबकि 2024-25 सत्र में जनपद की रैंंक हाईस्कूल में प्रदेश में 31वीं आई है। वहीं इंटर में प्रदेश को 14वीं रैंक मिली है। प्रदेश में सबसे अच्छी सुविधाएं होने के बाद भी रैकिंग में गिरावट आने के बाद विभाग नए सत्र से ही छात्रों पर विशेष कार्य करेगा, जिससे परिणाम को बेहतर बनाया जा सके। विभाग की ओर से शिक्षकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित समय सीमा के अनुरूप पाठ्यक्रम को पूर्ण कराना होगा।
हर विषय के होंगे टेस्ट
जिले में सात राजकीय, 45 एडेड और 119 वित्तविहीन विद्यालयों में 40 हजार से अधिक छात्र हाईस्कूल व इंटर में नामांकित है। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रधानाचार्य दीपा भाटी ने बताया, हर साल छात्रों पर विशेष फोकस किया जाता है। कमजोर छात्रों के लिए अलग से कक्षाएं संचालित की जाती हैं। बोर्ड के परिणाम में राजकीय व एडेड के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जनपद के छात्र और अच्छा प्रदर्शन करें, इसके लिए शिक्षण कार्य सुचारु रूप से संचालित हो, साथ ही समय से पाठ्यक्रम पूरे होंगे। छात्रों का मूल्याकंन माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार किया जाएगा। हर माह हर विषय के टेस्ट कराएं जाएंगे।
शिक्षक बनाएंगे डायरी
शिक्षक डायरी बनाएंगे और पाठ्यक्रमों की प्रगति का विवरण दर्ज करेंगे। परिषद की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार पाठ्यक्रम पूर्ण कराने सहित अन्य गतिविधियां संचालित की जाएंगी। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए समय-समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे छात्रों के परिणाम को बेहतर किया जा सकेगा। जनपद के इंटर के छात्रों ने इस बार सबसे अच्छा परिणाम दिया है।