उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: धर्मेंद्र शर्मा तीसरी बार बने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश, नोएडा: धर्मेंद्र शर्मा तीसरी बार बने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर 34 अरावली रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन में रविवार को धर्मेंद्र शर्मा लगातार तीसरी बार आरडब्ल्यूए अध्यक्ष चुने गए। एसोसिएशन के चुनाव में 14 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। लेकिन अध्यक्ष एव महासचिव पद पर रविवार को मतदान सम्पन्न हुआ। जिसमे धर्मेन्द्र शर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए अपने प्रतिद्वंदी किशन झींगा को पराजित किया उनको कुल पड़े वोट में से वोट प्राप्त हुए महासचिव पद पर प्रदीप सिंह ने विवेक शर्मा को वोटों से हराया। धर्मेंद्र शर्मा वर्तमान में नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 के महासचिव भी हैं।

चुनाव में बड़ी जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सोसायटी के विकास कार्यों को और अधिक गति देना होगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सोसायटी के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी कार्यकारिणी प्रतिबद्ध रहेगी।उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार भी प्रकट किया। चुनाव अधिकारी राजेश सक्सेना और चुनाव अधिकारी विजय कुमार गिरी ने बताया कि उपाध्यक्ष अमित रस्तोगी महासचिव प्रदीप सिंह, संयुक्त सचिव अजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आरपी प्रजापति, सह कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सविता केदार, पदमा नायडू आर. पी. वर्मा राम बी कुमार अजय रस्तोगी,आरपी सिंह, सुरेश जी बने नीलम कुमारी मुनीश बाबू संतराज सिंह निर्वाचित हुए।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button