उत्तर प्रदेश, नोएडा: बजट : टैक्स बचने से अधिक बचत हो सकेगी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बजट : टैक्स बचने से अधिक बचत हो सकेगी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-100 के सी ब्लॉक में रहने वाले अरुण अवाना ने शनिवार को टीवी पर अपने परिवार के साथ बजट देखा। बजट में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर मिलने वाली छूट पर उन्होंने खुशी जताई। बजट सुनने के बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ टीवी पर डिबेट के दौरान विशेषज्ञों के टिप्पणियों को भी सुना। उन्होंने बताया कि इस बार का बजट मध्यम वर्ग के लिए संजीवनी बूटी रहा।
मध्यम वर्ग परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरुण अवाना ने बताया कि उनकी सालाना आय आठ से 10 लाख रुपये है। परिवार में उनकी पत्नी नेहा अवाना, बेटा हितेन अवाना और बेटी राध्य है। पत्नी गृहणी है। दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सात लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर ही छूट मिलती थी। शेष राशि पर उन्हें टैक्स देना पड़ता था। अब टैक्स में छूट की सीमा बढ़ने से राहत मिली है। आयकर में छूट की सीमा बढ़ने से सालाना करीब 50 हजार रुपये की बचत हो सकेगी। इस राशि को वह भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकेंगे। साथ ही बच्चों के भविष्य के लिए भी अधिक राशि सुरक्षित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बजट में वित्त मंत्री ने सभी आय वर्गों का ध्यान रखा है। बजट में हर वर्ग को कुछ न कुछ मिला है।
कुल आय : 10 लाख रुपये सालाना
स्कूल व टयूशन फीस : 18000 हजार