उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : गणतंत्र दिवस को लेकर हापुड़ में हाई अलर्ट, शहरभर में चला सघन चेकिंग अभियान

Hapur News : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हापुड़ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए है। इसी को लेकर पुलिस ने शहरभर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया, जिससे आम नागरिकों ने राहत महसूस की और सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा जताया।

रविवार की रात पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशालाएं और रोडवेज बस स्टैंड सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में यात्रियों, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन तलाशी ली गई।

पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों के बैग, सामान और पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की। वहीं होटलों और धर्मशालाओं में ठहरे लोगों का सत्यापन किया गया। रोडवेज बस स्टैंड पर बसों की तलाशी ली गई और यात्रियों से पूछताछ की गई। पुलिस की इस सख्ती से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद को कई जोन और सेक्टर में विभाजित कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button