उत्तर प्रदेश : हापुड़ में प्लाट बेचने के नाम पर दो लाख की ठगी, जान से मारने की धमकी

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे फाटक चमरी निवासी आशीष गौतम ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया कया कि वह पुराने स्कूटर, मोटर साईकिल, ई-रिक्शा का क्रय विक्रय कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित के जान पहचान वाले बैंक कॉलोनी गली नं0-2 चमरी रोड निवासी विजय कुमार उर्फ इन्द्रजीत, नरेश कुमार व गणेशपुरा निवासी संजीव ने 30 मार्च को 66 वर्ग गज एक प्लाट सीएमओ आफिस के पीछे गाड़ी कटर के पास दिखाया।
रजिस्ट्री नहीं कराई, पैसे वापस मांगने पर धमकी
पीड़ित ने तीनों की बातों पर विश्वास कर 30 मार्च को नरेश कुमार के फोन नंबर पर तीन बार में 50,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए और 1,50,000 रुपये नकद सचिन व दीपक के सामने तीनों आरोपियों के ऑफिस पर दिए। पीड़ित 30 मई को प्लाट की रजिस्ट्री बैनामा अपने नाम कराने के लिए आरोपियों के पास गया बताया कि यह प्लाट मालिक ने किसी अन्य को बेच दिया है और अब पीड़ित को वह इस प्लाट के स्थान पर कोई अन्य प्लाट दिला देंगे। पीड़ित ने अपने दो लाख रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी।
न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों में नगर पालिका अध्यक्ष के देवर समेत तीन लोग शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।