राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, डेढ़ लाख रुपये ठगने का आरोप

Hapur News : हापुड़ में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की पत्नी से एसपी से दोनों भाईयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी इरशाद को दो सगे भाइयों ने दुबई में नौकरी का झांसा दिया।

आरोपियों ने इरशाद से डेढ़ लाख रुपए लेकर एक महीने का वीजा बनवाया। 8 फरवरी 2025 को आरोपी इरशाद को दुबई ले गए। वहां पहुंचकर उन्होंने इरशाद को अकेला छोड़कर वापस भारत लौट आए। अब इरशाद का वीजा समाप्त हो चुका है। वह बिना नौकरी के दुबई में फंसा हुआ है।

इरशाद की पत्नी इरफाना ने बताया कि आरोपी मोहल्ला मजीदपुरा के रहने वाले हैं। उनसे जब पति की स्थिति के बारे में पूछा गया तो कोई जवाब नहीं मिला। आरोपी 25 अगस्त को तीन और युवकों को दुबई ले जाने की योजना बना रहे थे।

इरफाना ने एसपी ज्ञानंजय सिंह से मिलकर शिकायत की है। उन्होंने पति को वापस लाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button