उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दो पक्षों में विवाद, एक की मौत के बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Hapur News : हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर में 16 नवंबर की रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया था। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट और फायरिंग में बदल गया था, जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हीं घायलों में शामिल आयुष को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी अर्पित को गिरफ्तार कर लिया है। जानलेवा हमले की धाराओं में दर्ज इस मुकदमे में अब हत्या की धारा बढ़ाई गई है। गांव नूरपुर निवासी सुंदर ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि 16 नवंबर को उनका बेटा अमन बुग्गी लेकर गांव से गुजर रहा था, जब रास्ते में संजय का ट्रैक्टर खड़ा था। अमन ने संजय और उसके बेटे अर्पित से ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा था, जिससे अर्पित भड़क गया और उसने अमन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

रात के समय मामला फिर बिगड़ गया था, आरोप था कि संजय, अर्पित, श्रवण, प्रेमपाल, अक्षय, अमित और भूरे ने मिलकर जगदीश को घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब जगदीश की चीख सुनकर सुंदर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी अपने घर की छत पर चढ़ गए और देशी हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग और मारपीट में आयुष, निखिल, अनुज, रवि, विजय, संत सिंह और माही घायल हो गए थे ¹।

Related Articles

Back to top button