उत्तर प्रदेश : हापुड़ में तहसील चौराहे पर युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

Hapur News : हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहे के पास शुक्रवार सुबह चार युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर रही है।
वायरल वीडियो में तीन युवकों ने एक युवक को तहसील चौराहे के पास बीच सड़क पर पकड़ रखा है। जबकि एक युवक बेरहमी युवक को थप्पड़ मारते दिख रहा है। वायरल वीडियो शनिवार सुबह का बताया जा रहा है। वीडियो में चारों युवक बीच सड़क के बीच पकड़कर बाल खींचकर एक युवक को जमकर पीट रहे हैं।
इतना ही नहीं चारों युवक पीटते हुए युवक को थाने में बंद कराने की धमकी भी दे रहे हैं। चारों आरोपी युवक को किस कारण से पीट रहे हैं, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हुई है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि अभी कोई सूचना नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ¹।





