राज्यउत्तर प्रदेश
Noida Viral Poster: नोएडा से मेरठ तक ‘SORRY BABU’ पोस्टर वायरल, पुलिस जांच में जुटी

Noida Viral Poster: नोएडा से मेरठ तक ‘SORRY BABU’ पोस्टर वायरल, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा से लेकर मेरठ तक ‘SORRY BABU’ के पोस्टर तेजी से वायरल हो रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 37 बोटेनिकल FOB समेत कई जगहों पर ये पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिन्हें लेकर लोगों में चर्चा तेज है। सोशल मीडिया पर भी इन पोस्टरों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है और पोस्टर लगाने वाले शख्स की पहचान करने में जुट गई है। यह पोस्टर नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में भी देखे गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह मामला शरारती तत्वों की हरकत हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।