Seema Haider: क्या पाकिस्तानी जासूस है सीमा हैदर, वायरल ऑडियो के बाद उठ रहे सवाल
रिपोर्ट: अमर सैनी
क्या अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए बच्चों को साथ लेकर भारत आई सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस है. क्या पाकिस्तानी सेना ने ही उसे ट्रेनिंग देकर भारत में जासूसी करने भेजा है. यह सवाल पिछले काफी समय से चर्चा में रह-रहकर उठता रहा है. अब एक ऑडियो के वायरल होने के बाद यह मुद्दा फिर से चर्चा के केंद्र में आ गया है. असल में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से जुडा ऑडिओ सामने आया है. इसमें हरियाणा निवासी एडवोकेट मोमिन मालिक और पाकिस्तानी युवक आपस में बात कर रहे हैं. मोमिन मालिक सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील हैं. मोमिन मालिक ने खुद ऑडिओ जारी कर दावा किया है कि सीमा हैदर की गतिविधियां संदिग्ध हैं और उस पर नजर रखने की जरूरत है.