दिल्लीभारतराज्य

सफदरजंग अस्पताल में रेडिएशन बंकर का शिलान्यास

- कैंसर से पीड़ित मरीजों को मिलेगा निशुल्क और अत्याधुनिक इलाज

नई दिल्ली, 4 सितम्बर : वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज – सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने मंगलवार को नए हाई एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर के लिए रेडिएशन बंकर का शिलान्यास किया। इस बंकर का निर्माण संपन्न होने के बाद कैंसर से पीड़ित मरीजों को अत्याधुनिक मशीन से उपचार की सुविधा मिल सकेगी।

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने कहा, लीनियर एक्सेलरेटर की सुविधा से मिलने न सिर्फ सफदरजंग अस्पताल के कैंसर उपचार की क्षमता में इजाफा होगा। बल्कि अनगिनत मरीजों को कष्टदायक कैंसर के दुष्प्रभाव से राहत मिलने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। शिलान्यास समारोह के दौरान सीपीडब्ल्यूडी की अधीक्षण अभियंता डॉ. भूमिका मिश्रा, सभी एएमएस, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के एचओडी डॉ. विकास यादव सहित मेडिकल ऑन्कोलॉजी, ईएनटी और पीएमआर के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

डॉ. तलवार के मुताबिक सफदरजंग अस्पताल में प्रतिवर्ष लगभग 2,500 नए कैंसर मरीजों को पूरी तरह से मुफ्त रेडियोथेरेपी उपचार प्रदान किया जाता है। लेकिन अब अस्पताल विकिरण ऑन्कोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक हाई एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर मशीन लगने के बाद कैंसर के इलाज की गुणवत्ता में इजाफा होगा। यह मशीन इंटेंसिटी-मॉड्यूलेटेड रेडिएशन थेरेपी (आईएमआरटी), इमेज-गाइडेड रेडिएशन थेरेपी (आईजीआरटी), स्टीरियोटैक्टिक रेडियो सर्जरी (एसआरएस) और जटिल ट्यूमर के लिए लक्षित विकिरण उपचार जैसे अत्याधुनिक उपचारों की सुविधा प्रदान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button