राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 45 की अधूरी इमारत में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 45 की अधूरी इमारत में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

रिपोर्ट: अमर सैनी

नोएडा में आज दोपहर नोएडा के सेक्टर 45 स्थित एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह इमारत काफी समय से अधूरी पड़ी थी और उसमें किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो रहा था। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियाँ मौके पर रवाना की गईं। लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने में दमकल विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि इमारत की ओर जाने वाले रास्ते पर गड्ढा खुदा हुआ मिला, जिससे दमकल गाड़ियों की एंट्री बाधित हो गई। इसके चलते आग बुझाने में समय लगा और दमकलकर्मियों को पैदल पहुंचकर काफी प्रयास करने पड़े।

दमकलकर्मियों ने तत्परता से काम करते हुए आखिरकार आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, जो एक राहत की बात है। मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत आता है। घटना के बाद दमकल विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे (CFO, गौतम बुद्ध नगर) ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है तथा इसकी वजह की जांच की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी, लेकिन अधिकारियों के अनुसार शॉर्ट सर्किट या असुरक्षित ढांचे में पड़ी सामग्री इसकी वजह हो सकती है। प्रशासन ने इमारत की सुरक्षा जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

>>>>>>>>>>>>
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button