दिल्लीभारत

नई दिल्ली: सेना प्रशिक्षण कमान अलंकरण समारोह संपन्न

नई दिल्ली: -लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने सैन्य प्रतिष्ठानों व व्यक्तियों को किया सम्मानित

नई दिल्ली, 3 जुलाई : सेना प्रशिक्षण कमान अलंकरण समारोह 2025 वीरवार को शिमला के डैनफे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैन्य प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने की।

तीन श्रेणी ‘ए’ प्रतिष्ठानों और श्रेणी ‘ए’ प्रतिष्ठानों से संबद्ध दो इकाइयों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित ‘जीओसी -इन -सी सेना प्रशिक्षण कमान इकाई प्रशस्ति पत्र’ से सम्मानित किया गया। इनमें मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, महू, कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल, नासिक, आर्मी एयरबोर्न ट्रेनिंग स्कूल, आगरा, 4 महार (बॉर्डर्स) और 118 इन्फैंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) ग्रेनेडियर्स शामिल रहे। प्राप्तकर्ता प्रतिष्ठानों और इकाइयों ने भारतीय सेना के प्रशिक्षण लोकाचार और मानकों को बढ़ाने में असाधारण योगदान दिया है, जो 21वीं सदी के लिए एक मजबूत और लचीले बल की नींव रखता है।

लेफ्टिनेंट जनरल विवेक डोगरा महू, मेजर जनरल अभिनय राय नासिक, कर्नल भीमैया आगरा, कर्नल उत्पल दास 4 महार, कर्नल राहुलराज बी अलावेकर 118 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) ग्रेनेडियर्स के साथ-साथ सूबेदार मेजर हलीम अली खान, सूबेदार मेजर दंडू माबू, सूबेदार मेजर धन सिंह, सूबेदार मेजर जोगेंद्र सिंह और सूबेदार मेजर नीरज कुमार को सेना कमांडर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

RRB NTPC UG Admit Card 2025: जारी हुई आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि, जल्द डाउनलोड करें एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप

Related Articles

Back to top button