नई दिल्ली, 5 जनवरी : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने रविवार को लक्षद्वीप समूह का दौरा किया और कवरत्ती एवं मिनिकॉय द्वीप पर वायु योद्धाओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों का भी दौरा किया और भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के सैनिकों से संवाद किया।
दो दिवसीय दौरे के दौरान वायुसेना प्रमुख ने वायु सैनिकों से कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक माहौल में आगे रहने की जरूरत है। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने में वायु सेना की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने वायुसैनिकों से हर समय उच्च स्तर की तत्परता बनाए रखने और राष्ट्र के सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए सदैव सतर्क रहने का आह्वान किया।