लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा
लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा
अमर सैनी
नोएडा। प्राधिकरण स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बना पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का काम कर रहा है। इसके लिए नुक्कड़ नाटक के साथ सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। टीम साप्ताहिक मार्केट में जाकर दुकानदारों को भी जागरूक करने का काम कर रही है।
शहर की साफ सफाई को लेकर इस समय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। इसके बावजूद कूड़ा इधर- उधर पड़ा रहने की शिकायत मिलती रहती है। इसको देखते हुए प्राधिकरण स्वच्छता के प्रति जागरुकता का अभियान भी चला रहा है। एनजीओ के सदस्य सेक्टरों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। रविवार को छुट्टी के दिन विशेष रूप से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए पार्क शिविर का आयोजन किया जाता है।
मच्छर जनित बीमारियों का खतरा
प्राधिकरण ने सभी सेक्टरों व गांवों में लार्वीसाइड का छिड़काव शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सेक्टर गामा-1, जीटा-1 के अलावा जैतपुर व साकीपुर गांव सहित अन्य स्थानों पर दवा का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही लोगों से घर के आसपास साफ सफाई रखने की अपील की जा रही है। प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए नुक्कड़ के साथ सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। साप्ताहिक मार्केट में जाकर दुकानदारों को बताया जा रहा है कि शहर को साफ सुथरा बनाने में किस तरह मदद कर सकते हैं।