खेल

IPL 2024: SRH के फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सवाल उठाए

आईपीएल 2024 अब कुछ हफ्तों में शुरू ही होने वाला है, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों का रोमांच भी बढ़ने लगा है. मगर इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां सनराइजर्स हैदराबाद ने बटोरी हुई हैं, जिन्होंने हाल ही में ना केवल अपना गेंदबाजी कोच बदला है बल्कि टीम ने पैट कमिंस को नया कप्तान बनाने का फैसला लिया है. कमिंस वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल और एकदिवसीय वर्ल्ड कप फाइनल भी जिताया है. इन उपलब्धियों के बावजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कमिंस को SRH का कप्तान बनाए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई है.

इरफान पठन ने उठाए SRH की मैनेजमेंट टीम पर सवाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का कहना है कि पैट कमिंस का अन्य फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन टी20 में उन्होंने कुछ खास प्रभावित नहीं किया है. उन्होंने कहा, “कमिंस बहुत अच्छा कर रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में चैंपियन बनाया है. यहां समस्या यह है कि जब टी20 फॉर्मेट में लीडरशिप की बात आती है तो कमिंस ने कुछ खास अच्छा नहीं किया है. उनका अंतर्राष्ट्रीय टी20 और यहां तक कि IPL में भी प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है.”

इरफान पठान ने एडन मारक्रम को लेकर सवाल खड़ा करते हुए आगे कहा, “पैट कमिंस को कप्तान बनाना एक बड़ी चुनौती हो सकती है. SRH का मैनेजमेंट आखिर क्या सोच रहा है? अगर कमिंस को कप्तान बनाया गया तो एडन मारक्रम का क्या होगा. क्या उन्हें केवल एक सीजन के लिए कप्तान बनाया गया था और अब ऐसे ही उन्हें नजरंदाज किया जा रहा है.”

आईपीएल 2023 की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने लीग स्टेज के दौरान खेले 14 में से केवल 4 मैच जीते थे और टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी. यह भी एक कारण है कि IPL 2024 के लिए SRH की टीम में इतने बदलाव किए जा रहे हैं. पिछले साल SRH ने अपने हेड कोच में भी बदलाव करते हुए यह पद डेनियल विटोरी को सौंपा था. खैर ये अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या इन बड़े बदलावों के बाद IPL 2024 में SRH की किस्मत बदल जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button