इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025 : हापुड़ के विकास के लिए बिल्डर और उद्यमियों ने दिए सुझाव, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे मौजूद

Hapur News : हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के एच ब्लॉक में इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश को 2029 तक 1 ट्रिलियन इकोनामी बनाने का लक्ष्य है। इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025 का मुख्य उद्देश्य हापुड़ की इकोनामी को बेहतर बनाना और हापुड़ को विकसित एवं विकासशील बनाना है।
इन्वेस्टर समिट में आए बिल्डर, उद्यमी, आर्किटेक्ट आदि से अपने सुझाव देने एवं शहर तथा गांव के आसपास किस तरह से विकास हो सकता है इस पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने आमंत्रित उद्यमियों को बताया कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण जिले में विकास के कई योजनाएं लेकर आ रहा है, जैसे कि हरिपुर आवासीय योजना और गढ़मुक्तेश्वर में गंगाधाम योजना।
इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक सदर विजयपाल आढती, विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, जिला अध्यक्ष भाजपा कविता माधरे, जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण वीसी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।





