बुलंदशहर में अधिकारियों ने पैदल ग्रस्त कर कस्बा गुलावठी में किया भ्रमण, अधीनस्थों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर आज अधिकारियों ने बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी में फ्लैग मार्च किया। आमजन में सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से सड़कों पर उतरे अधिकारियों ने कस्बे के मुख्य बाजारों और मोहल्ले में पैदल गस्त की। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ गुलावठी कस्बे में पैदल गस्त की। जिलाधिकारी और एसएसपी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के निर्देश दिए।
ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि साफ सफाई, पानी की आपूर्ति बनाए रखे। यहां पर अधिकारियों ने लोक सभा निर्वाचन के लिए बनाए गए बूथों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपी सिटी शंकर प्रसाद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डा0 दिव्या मिश्रा, सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह आदि रहे।