
Haryana: नए संकल्प के साथ शिक्षा उत्थान व महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है सरकार – मुख्यमंत्री
रिपोर्ट : कोमल रमोला
चंडीगढ़, 12 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार मजबूत शिक्षा व्यवस्था और महिला सशक्तिकरण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत 2047 की परिकल्पना के अनुरूप हरियाणा सरकार नए संकल्प के साथ देश की प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभा रही है। मुख्यमंत्री सोमवार को गुरुग्राम में शिक्षाविदों और महिला प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक में सीधा संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी तथा गुरुग्राम विधायक श्री मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने भारतीय संस्कृति के महान अग्रदूत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें नमन किया और सभी को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ज्ञान की शक्ति और मातृ शक्ति के समन्वय से आगामी बजट में ऐसे ठोस और दूरदर्शी प्रावधान किए जा रहे हैं, जो समाज में सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन ला सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की आत्मा है और आने वाली पीढ़ियों के चरित्र, कौशल, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की चेतना को मजबूत करने के लिए शिक्षा सुधार अत्यंत आवश्यक है। इसी के माध्यम से विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के बजट में शिक्षा जगत से प्राप्त 63 महत्वपूर्ण सुझावों को शामिल करते हुए 21 हजार 893 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इन सुझावों के आधार पर आधुनिक मॉडल संस्कृति स्कूलों की संकल्पना, दो पारी में स्कूलों का संचालन, स्टैम लैब्स की स्थापना, छात्रों को इसरो और डीआरडीओ जैसे राष्ट्रीय संस्थानों से जोड़ने, बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने, हरियाणा राज्य अनुसंधान कोष, कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना और उद्योग एवं अकादमिक साझेदारी जैसी कई महत्वपूर्ण पहल की गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतर शिक्षा की आत्मा अनुसंधान और शोध में निहित है, इसी दृष्टि से चालू वित्त वर्ष में 20 करोड़ रुपये का हरियाणा राज्य अनुसंधान कोष बनाया गया है। साथ ही हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया है। प्रदेश के 22 मॉडल संस्कृति महाविद्यालय वर्ष 2026-27 तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी प्रावधानों को पूरी तरह लागू करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था को नया स्वरूप दिया है और इसी दिशा में 8 जनवरी को पंचकूला में नीव पोर्टल का शुभारंभ किया गया, जो नीति निर्माण और संस्थागत क्रियान्वयन के बीच की दूरी को कम करने वाला एक डेटा आधारित निर्णय समर्थन प्रणाली है। महिला कल्याण पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में महिला कल्याण से जुड़े विषयों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति समाज की धुरी है और हरियाणा की आधी आबादी की आकांक्षाओं को नीति और बजट से जोड़ने का सरकार का स्पष्ट संकल्प है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में महिलाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश की प्रगति की रफ्तार दोगुनी हो रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2 हजार 101 करोड़ 55 लाख रुपये का बजट प्रावधान किया गया था, जिसमें से अब तक 975 करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है और किशोरी योजना को प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया गया है।
महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षित आवास को ध्यान में रखते हुए 6 जिलों में महिला छात्रावासों का निर्माण किया जा रहा है। महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकारी संस्थानों की कैंटीनों के एक-तिहाई टेंडर इन समूहों को दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 2 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में बदला जा रहा है, जिससे माताओं और बच्चों को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और देखभाल की सुविधाएं मिल सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट 2026-27 में शिक्षा और महिला कल्याण से जुड़े जो भी सकारात्मक और व्यावहारिक सुझाव प्राप्त होंगे, उन्हें बजट में शामिल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव शेखर विद्यार्थी, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ राज नेहरू, उप प्रधान सचिव श्री यशपाल, उपायुक्त श्री अजय कुमार और नगर निगम आयुक्त श्री प्रदीप दहिया भी उपस्थित रहे।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





