भारत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर अटकी लिफ्ट,महिला की बिगड़ी हालत, एक कॉल से बच पाई जान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर अटकी लिफ्ट,महिला की बिगड़ी हालत, एक कॉल से बच पाई जान

अमर सैनी

नोएडा : यूपी में लिफ्ट एक्ट कानून बनने के बाद भी हादसे रुक नहीं रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा में आए दिन किसी न किसी सोसायटी की लिफ्ट अटक जाती है और लोगों की जान पर बन आती है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज 1 का है। मंगलवार सुबह सोसायटी में मेड का काम करने वाली एक महिला लिफ्ट में फंस गई। बताया जा रहा है कि लिफ्ट अचानक बंद हो गई थी। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई। मेड ने अपनी मालकिन को फोन किया, जिसके बाद उन्हें लिफ्ट से निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक सुपरटेक इकोविलेज 1 सोसाइटी की एक फ्लैट में महिला नौकरानी है। वह मंगलवार को सोसाइटी पहुंची थी। करीब छह बजे वह बी 3 टावर की लिफ्ट में फंस गई। पीड़िता के मुताबिक, उसने अलार्म भी बजाया और लिफ्ट के फोन से रिसेप्शन पर कॉल किया। लेकिन सिक्यूरिटी गार्ड व अन्य कोई उसकी मदद के लिए नहीं पहुंचा। करीब आधे घंटे से अधिक का समय बीत गया। इसी बीच उसे घबराहट होने लगी और सांस फूलने लगी। कोई मदद न मिलने पर वह डर की वजह से रोनी लगी।

मालकिन ने फरिश्ता बनकर बचाई जान
महिला ने किसी तरह हिम्मत कर अपनी मालकिन को फोन लगाया। इसके बाद मालकिन तुरंत सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर महिला को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। सोसायटी के लोगों का कहना है कि लिफ्ट को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई है। लेकिन कार्रवाई नहीं होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button