Greater Noida Police Encounter: ग्रेटर नोएडा में एकतरफा प्रेम में युवती की हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में घायल

Greater Noida Police Encounter: ग्रेटर नोएडा में एकतरफा प्रेम में युवती की हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में घायल
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा में कमिश्नरेट पुलिस का एनकाउंटर मोड लगातार जारी है। पुलिस कमिश्नर के स्पष्ट निर्देशों के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में महज 30 घंटों के भीतर पुलिस और एक हत्या के आरोपी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। यह मुठभेड़ ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत बीटा-2 इलाके में हुई, जहां पुलिस को सूचना के आधार पर बदमाश की घेराबंदी करनी पड़ी।
पुलिस के अनुसार, संदिग्ध बदमाश को रुकने का इशारा किया गया था, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश की पहचान मूल रूप से गौतमबुद्ध नगर निवासी अंकित प्रजापति के रूप में हुई है। मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी अंकित प्रजापति ने एकतरफा प्रेम में एक युवती की गला दबाकर निर्मम हत्या की थी। इस वारदात के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
इस पूरे मामले को लेकर एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।





