राज्यउत्तर प्रदेश

Greater Noida crime: ग्रेटर नोएडा में जिला बदर आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार, वारदात की फिराक में घूम रहा था युवक

Greater Noida crime: ग्रेटर नोएडा में जिला बदर आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार, वारदात की फिराक में घूम रहा था युवक

नोएडा के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला बदर किए गए युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दनकौर कोतवाली क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस गश्त के दौरान आरोपी संदिग्ध हालत में घूमता मिला। आरोपी को तीन महीने पहले ही जिले से बाहर रहने का आदेश दिया गया था, बावजूद इसके वह खुलेआम क्षेत्र में घूम रहा था।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान अट्टा फतेहपुर गांव निवासी आशिफ उर्फ कलुआ के रूप में हुई है। आशिफ के खिलाफ दनकौर कोतवाली में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी लगातार आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन ने उसे जिला बदर कर दिया था, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

बुधवार को दनकौर कोतवाली पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान सलारपुर अंडरपास के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की और तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ में आशिफ ने स्वीकार किया कि वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था और इसी उद्देश्य से इलाके में घूम रहा था।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जिला बदर जैसे आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button