
अमर सैनी
नोएडा। सलारपुर कॉलोनी में सोमवार शाम एक घर की चार इंच की दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में गर्भवती महिला और उसकी दो बेटियां दबकर घायल हो गईं। तीनों का अलग-अलग अस्पताल में उपचार चल रहा है। तीनों की हालत स्थिर है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सलारपुर गांव में सोमवार शाम राजू के मकान की दीवार अचानक भर-भराकर गिर गई। इस घटना के दौरान घर में मौजूद उसकी पत्नी आरती, 13 वर्षीय बेटी पूजा और 19 वर्षीय बेटी सुमन दीवार के मलबे में दब गईं। जांच में पता चला है कि राजू की पत्नी गर्भवती है। लोगों ने तीनों को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पूजा और सुमन की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार घबराया हुआ है। उसको डर है कि हादसा होने की वजह से उसकी पत्नी के पेट में पल रहे बच्चे को नुकसान न हो जाए। चिकित्सकों की निगरानी में तीनों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना राजू ने पुलिस को नहीं दी थी। अस्पताल से पुलिस को घायलों के बारे में जानकारी मिली। दीवार कैसे गिरी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।