उत्तर प्रदेशराज्य
Gautam Buddh Nagar: गौतमबुधनगर जिले की सड़कों पर दौड़ रही अनफिट वाहनो की शामत, सीज करेगा परिवहन विभाग

Gautam Buddh Nagar: गौतमबुधनगर जिले की सड़कों पर दौड़ रही अनफिट वाहनो की शामत, सीज करेगा परिवहन विभाग
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतमबुधनगर जिले की सड़कों पर दौड़ रही अनफिट वाहनो की शामत आने वाली है। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। अधिकारी उन बसों पर कार्रवाई करेंगे जो या तो अनफिट हैं या जिनका समय पूरा हो चुका है। सहायक संभीगीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि ज़िले में 1लाख 73 हज़ार के क़रीब वाहन है जिनकी समय सीमा पूरी हो चुकी है।
वहीं अब तक 30 हज़ार से ज़्यादा वाहनों की आरसी कैंसिल हो चुकी है। बता दें कि शहर में बड़ी संख्या में खटारा वाहन दौड़ रहे हैं। बस इन्हें पेंट करके नया दिखाया जाता है। बता दें कि विभाग पिछले कुछ दिनों से वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चला रहा है।