Noida Crime: नोएडा में विदेशी नौकरी का सपना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, 9 गिरफ्तार
नोएडा में विदेशी नौकरी का सपना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, 9 गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा थाना सेक्टर-63 की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगता था। पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। इनके पास से 24 लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, स्वाइप मशीन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।
क्या था पूरा मामला?
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ‘BEYOND SPARK OVERSEAS’ नाम की कंपनी कनाडा और सर्बिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठग रही है। इस कंपनी ने सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर विज्ञापन कर उन लोगों का डेटा जुटाया, जो विदेश में नौकरी करना चाहते थे। इसके बाद ये लोग आवेदकों से बातचीत कर उन्हें ऊंचे पदों पर नौकरी का वादा करते थे और लाखों रुपये की मांग करते थे।
कैसे हुआ खुलासा?
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी सोनू कुमार और उसके साथी आवेदकों को कनाडा और सर्बिया में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी करते थे। जब पुलिस ने छापा मारा, तब एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक पीड़ित ने खुलासा किया कि उससे भी ठगी की गई है। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे की नौकरी के लिए 70 हजार रुपये दिए थे, लेकिन न नौकरी मिली और न ही पैसे वापस मिले।
पुलिस की कार्रवाई
6 सितंबर को पुलिस ने गुप्त सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 24 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, स्वाइप मशीन और कई अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।
कैसे करते थे ठगी?
गिरफ्तार आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम से उन लोगों का डेटा चुराते थे, जो विदेश में नौकरी की तलाश में थे। इसके बाद कंपनी की सेल्स टीम के सदस्य आवेदकों को कॉल और व्हाट्सएप के जरिए संपर्क करते और कनाडा जैसे देशों में अच्छी सैलरी वाली नौकरी का वादा कर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। आवेदकों से पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज मांगे जाते थे और फिर उन्हें झूठे बहाने बनाकर टाला जाता था।