
ग्रेटर नोएडा में कर्ज के चलते युवक ने बनाई लूट-अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस ने किया खुलासा
रिपोर्ट: अमर सैनी
सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक युवक के साथ लूट और अपहरण की घटना होने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक ने ज्यादा कर्ज होने के चलते खुद ही यह पूरी योजना बनाई थी और अपने साथ लूट और अपहरण की झूठी सूचना अपने परिवार को दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को नोएडा के एक होटल से पकड़ लिया है। विकास ने पूछताछ में बताया कि वह एक प्राइवेट नौकरी करता है। उसके ऊपर कई लोगो का कर्ज हो गया था।
कर्जदार आए दिन उसे परेशान करते थे। उस कर्ज को चुकाने और कर्जदारों से छुटकारा पाने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी रची। इस साजिश में उसकी पत्नी भी शामिल थी। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।