Delhi Police Special Cell: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

Delhi Police Special Cell: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग दो दर्जन असलहा और सैकड़ों हथियार बनाने के सामान बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के मुरादाबाद और रामपुर में रहने की जानकारी मिली है।
पुलिस के अनुसार ये तीनों आरोपी दिल्ली में हथियारों की सप्लाई करते थे और मुरादाबाद में फैक्ट्री में अवैध हथियार तैयार करते थे। पुलिस को गाजीपुर, दिल्ली में एक शख्स के हथियार सप्लाई करने आने की सूचना मिली थी। जब उसकी तलाशी ली गई तो शुरुआत में केवल 4 रिवॉल्वर बरामद हुए। इसके बाद पूछताछ और छानबीन में पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।
आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं। स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि इस गिरोह ने अब तक हजारों हथियार बनाकर सप्लाई किए हैं। उनके गिरफ्तार होने के बाद पुलिस का मानना है कि हथियारों की सप्लाई की पूरी चेन को समाप्त कर दिया गया है।