राज्यदिल्ली

Delhi Crime: दिल्ली मेट्रो लाइन के चोरों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की गई तार में से कुछ हिस्सा बरामद

Delhi Crime: दिल्ली मेट्रो लाइन के चोरों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की गई तार में से कुछ हिस्सा बरामद

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

Delhi Crime:  कुछ समय पहले कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच मेट्रो लाइन से करीब 140 मीटर तार चोरी हो गई थी, जिसके बाद पूरी ब्लू लाइन प्रभावित हो गई थी। इस मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी की गई तार में से कुछ हिस्सा बरामद किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस वारदात की जांच के दौरान करीब 60 CCTV कैमरों की जांच की गई। इन में से एक CCTV कैमरे में Tata Ace और एक अन्य टेम्पो दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने इन टेम्पो के मालिकों के बारे में जानकारी इकट्ठा की और मुस्तफाबाद पहुंची, जहां एक जैसी गाड़ियां पाई गईं।

करीब 500 CCTV कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने टाटा ACE के ड्राइवर की जानकारी के आधार पर शाहरुख नाम के आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। शाहरुख से पूछताछ करने के बाद रमज़ान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसने मास्टरमाइंड राशिद का नाम बताया, जो चोरी की जगह की रेकी कर इन चोरों को बताता था कि कहां और कैसे चोरी करनी है। इसके बाद जुनैद का नाम सामने आया, जिसे भी गिरफ्तार किया गया। जबकि दो आरोपी, मासूम और फैज़ल, फरार हैं। पुलिस के मुताबिक, ये सभी चोर अपने-अपने काम में विशेषज्ञ थे, जैसे कि रेकी करना, तार काटना और कटर चलाना। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इन चोरों ने चोरी की गई तारों को दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित एक कबाड़ी सरफराज को बेचा था, जो फिलहाल फरार है। पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button