पार्षद भरत गौतम ने 65 लाख के बजट से पार्किंग का नवीकरण कार्य शुरू किया, वीरेंद्र सचदेवा भी रहे मौजूद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली शाहदरा वार्ड के बिहारी कॉलोनी स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर के पास पार्किंग की समस्या अधिक थी।यहा लोगो धूल उड़ने के कारण काफी समस्या होती थी। इसी समस्या का समाधान करते हुए स्थानीय निगम पार्षद भरत गौतम ने 65 लाख के बजट से पार्किंग का नवीकरण करने का कार्य शुरू किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रहे।
उन्होंने बताया कि जनता की शिकायत अधिकत थी आए दिन पार्षद भरत गौतम इस विषय को लेकर मेयर के सामने रखा था।लेकिन दिल्ली सरकार की मेयर शैली ओबेरॉय इसपर कोई कार्यवाही नहीं करती थी बड़ी मुश्किल से यह 65 लाख का बजट लेकर आए है और यह कार्य शुरू कर रहे है में इनको बधाई देता हु वही मौजूदा निगम पार्षद भरत गौतम ने कहा मैने बिहारी कॉलोनी में अपना बचपन बिताया है में बस छोटा सा ऋण उतार रहा हु।शाहदरा वार्ड ने मुझे यह सेवा के लिए चुना है।