पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार, एक फरार

अमर सैनी
नोएडा। थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-15ए में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है। इसके अलावा एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना फेज-1 पुलिस गोल चक्कर से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर सेक्टर 15ए के पीछे स्थित गंदे नाले की पटरी के कट पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर 03 व्यक्ति आते दिखाई दिए, पुलिस ने जब उन्हें चेकिंग के लिए रोका तो वे भागने लगे, बदमाश सेक्टर 15ए के पीछे से सेक्टर 16 की ओर जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर तेजी से भागने लगे, फिर करीब 100 मीटर जाने पर बाइक फिसलकर गिर गई। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से अवैध पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।
अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस पार्टी ने उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी और आत्मरक्षा में कार्रवाई की। इस कार्रवाई में एक बदमाश शाहरुख निवासी 27/26 त्रिलोक पुरी, थाना मयूर विहार फेज 1, दिल्ली गोली लगने से घायल हो गया। उस बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध पिस्टल, लूटे गए जेवरात, नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
सरफराज गिरफ्तार, सचिन फरार
जबकि दूसरे बदमाश सरफराज निवासी ब्लॉक नंबर 20 त्रिलोक पुरी, थाना मयूर विहार फेज 1, दिल्ली को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि तीसरा बदमाश सचिन मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से 3 सोने की चेन, 5300 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त 01 बाइक यामाहा बरामद की गई। आरोपी शाहरुख के कब्जे से 315 बोर का तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया गया। इन बदमाशों पर लूट और चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।