शाहादरा थाने के हेड कांस्टेंबल को सीबीआई ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
सीबीआई ने एक कंप्लेंट के आधार पर शाहदरा थाने के हेड कांस्टेबल एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोप है कि शिकायतकर्ता के घर पर बिना किसी परेशानी के कंस्ट्रक्शन की अनुमति देने के लिए हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से 30,000 रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी. इस मामले पर समझौता होने के बाद हेड कांस्टेबल 20 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करने पर सहमत हुआ. इसके बाद सीबीआई ने पूरा जाल बिछाया और हेड कांस्टेबल को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के दौरान रंगेहाथों पकड़ा. आरोपी के परिसरों पर तलाशी ली गई. मामले में आगे की जांच की जा रही है.