उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
बेसमेंट में कूड़े का ढेर लगने से निवासी परेशान
बेसमेंट में कूड़े का ढेर लगने से निवासी परेशान
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के बेसमेंट एरिया में कूड़ा डालने का निवासी विरोध कर रहे हैं। आरोप है कि पार्किंग एरिया में घरों से निकलने वाले कूड़े को डाला जा रहा है, जिससे यहां कचरे का ढेर बनता जा रहा है। निवासी गौरव पटेल ने बताया कि सोसाइटी के टावर 7 और 8 के नीचे बेसमेंट एरिया बना हुआ है। यहां कई दिनों से प्रबंधन द्वारा घरों से निकलने वाले कूड़े को डंप किया जा रहा है। इससे बेसमेंट में गंदगी रहती है और वाहन की पार्किंग में भी दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन से कूड़े को हटाने को लेकर कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।