
Delhi Crime: भजनपुरा में ऑटो चालक ने मामूली विवाद में बाइक चालक पर चाकू से किया हमला, लोगो ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया
रिपोर्ट; रवि डालमिया
दिल्ली में जरा जरा सी बातों पर लोग झगड़ा करने में उतारू हो जाते है तो वहीं हत्यार निकालकर हमला करने में भी पीछे नही रहते है। ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना भजनपुरा क्षेत्र के लगने वाले नूरे इलाही गली नम्बर 16 का है जहाँ देर शाम रोड रेज मामला सामने आया है। ऑटो चालक ने बाइक सवार पर चाकू निकालकर हमला कर दिया और मोके से भागने लगा तो लोगो ने पकड़कर ऑटो चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
मोके से सीसीटीवी भी सामने आया है जहाँ झगड़ा होते हुए दिखाई दे रहा है और फिर ऑटो चालक चाकू मारता भी दिखाई दे रहा है। आरोपी ऑटो चालक की पहचान शौकीन 55 साल के रूप में हुई है वह चांद बाग इलाके का रहने वाला है। मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।