उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के तार ग्रेटर नोएडा से भी जुड़े

उत्तर प्रदेश, नोएडा: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के तार ग्रेटर नोएडा से भी जुड़े

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। छत्तीसगढ़ में हुआ शराब घोटाला फिर चर्चा में है। इसके तार ग्रेटर नोएडा से भी जुड़े हैं। यहां की कंपनी में इस घोटाले में इस्तेमाल होलोग्राम छापे गए थे। इनके माध्यम से शराब की अवैध बिक्री हुई थी। इस मामले में करीब दो साल पहले कासना कोतवाली में छत्तीसगढ़ के विशेष सचिव समेत पांच के खिलाफ ईडी की ओर से केस दर्ज कराया गया था। ईडी के रायपुर में तैनात रहे उपनिदेशक हेमंत की ओर से मुकदमा बताया गया था कि छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों के शराब घोटाले की जांच में पता चला है कि ग्रेटर नोएडा स्थित विधु गुप्ता की कंपनी मैसर्स प्रिज्म फोटोग्राफी सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड ने असली और नकली होलोग्राम बनाए थे।

छत्तीसगढ़ के विशेष सचिव उत्पाद शुल्क अरुणपति त्रिपाठी आपूर्ति के लिए मूल और डुप्लीकेट होलोग्राम का विवरण उन्हें बताते थे। होलोग्राम की संख्या उसके हिसाब से मुद्रित करके भेजी जाती थी। फर्जी होलोग्राम को सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ ले जाया जाता था, जिन्हें शराब की बोतलों पर लगाकर ठेकों से अवैध बिक्री की जाती थी। ईडी ने जांच के दौरान डुप्लीकेट होलोग्राम जब्त किए थे। इस मामले में अरुण पति त्रिपाठी (आईटीएस) स्पेशल सेक्रेटरी एक्साइज, निरंजन दस (आईएएस) एक्साइज कमिश्नर, अनिल टुटेजा (आईएएस), विधु गुप्ता और अनवर देवबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। नोएडा एसटीएफ विधु गुप्ता को गिरफ्तार कर चुकी है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button