Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में बीती रात चोरी, लाखों के जेवरात और नगदी चोरी
Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में बीती रात चोरी, लाखों के जेवरात और नगदी चोरी
रिपोर्ट: अमर सैनी
Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में बीती रात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर कीमती जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना थाना सूरजपुर क्षेत्र की है, जहां चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, घर के सदस्य अपने निजी काम से बाहर गए हुए थे। चोरों ने रात करीब 11 बजे के बाद इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोरों को घर में घुसते हुए देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि चोर लंबे समय से इस घर और दुकान की रेकी कर रहे थे। घर में ताला लगा देख, चोरों ने आसानी से वारदात को अंजाम दिया और जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब घर के सदस्य लौटे तो उन्होंने देखा कि ताले टूटे हुए थे और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई