
नई दिल्ली, 27 जुलाई : विश्व सिर एवं गर्दन के कैंसर दिवस पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक सीएमई का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सा निदेशक डॉ (प्रो) अजय शुक्ला ने कहा कि दुनिया भर में मुंह के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं जिसकी रोकथाम के लिए समाज में जागरूकता लाई जानी सबसे महत्वपूर्ण है।
वहीं, डॉ आरती मारिया ने कहा कि वर्तमान में देश का युवा वर्ग इस घातक बीमारी की चपेट में आ रहा है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए ओरल कैंसर की जांच करवाने तथा बीमारी की आशंका होने पर तुरंत परामर्श लिया जाना चाहिए। इस सीएमई का आयोजन आरएमएल अस्पताल के ईएनटी और हेड नेक सर्जरी विभाग ने किया था। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर माझी ने कहा, हमारे देश में सिर एवं गर्दन के कैंसर से पीड़ित रोगियों की संख्या लगभग 30 से 40 प्रतिशत है। इस संबंध में पीड़ितों के उचित इलाज के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को सिर एवं गर्दन के कैंसर के खतरों और बचाव के उपायों की जानकारी देना बेहद जरुरी है। डॉ माझी ने कहा, देशभर में पान-मसाला, गुटखा, तंबाकू आदि के बढ़ते सेवन के चलते सिर एवं गर्दन के कैंसर का बोझ और बढ़ गया है। इसकी रोकथाम के लिए समस्त मानव समाज को पान-मसाला, गुटखा, तम्बाकू आदि के सेवन से बचना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. कौशल त्यागी, डॉ. इंदु शुक्ला और डॉ कंवर सेन मौजूद रहे।