Muharram 2024: मुहर्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी, थाना स्तर और जिला स्तर पर हुई अमन कमेटी की बैठक
मुहर्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी, थाना स्तर और जिला स्तर पर हुई अमन कमेटी की बैठक
रिपोर्ट: रवि डालमिया
देश भर में बुधवार को मुहर्रम पर्व मनाया जाएगा. मुहर्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है.मुहर्रम पर जुलुस निकालने की प्रथा है. इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. आयोजकों को तय रूट पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित ऊंचाई की ही ताजिया निकालने की इजाजत है. जुलूस में हथियारों की प्रदर्शनी पर रोक है.शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि मुहर्रम के मद्देनज़र सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. थाना स्तर और जिला स्तर पर अमन कमेटी की बैठक की गई है. आयोजकों को बुलाकर दिशा निर्देशों की जानकारियां दी गई है. तलवारों की नुमाइश पर रोक है. इसके साथ ही 10 फीट से ज्यादा ऊंचाई का ताजिया नहीं निकाला जा सकता है. शाहदरा इलाके की अगर बात करें तो यहां पर 30 जगह पर मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस के मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी . ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी.