जेल में बंद शख्स को पुलिस ने बना दिया बाइक चोरी का आरोपी
जेल में बंद शख्स को पुलिस ने बना दिया बाइक चोरी का आरोपी
अमर सैनी
नोएडा। तीन साल तक जेल में बंद रहे हापुड़ के सोनू को पुलिस ने बाइक चोरी की घटना में आरोपी बना दिया। सोनू के अधिवक्ता ने अदालत में जब पूरे मामले को साक्ष्यों सहित रखा तो मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थाना बिसरख के दरोगा पंकज भारती को बुधवार को तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
गत 22 जून को थाना बिसरख क्षेत्र से गौर सिटी मॉल के बाहर से सिल्वर कलर की बैगनआर कार चोरी हो गई थी। रिपोर्ट पीड़ित अभिषेक गिरी गोस्वामी ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सोनू को 24 जून को गिरफ्तार कर लिया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता वीरेंद्र नागर बादलपुर ने बताया कि पुलिस ने सोनू 21 फरवरी 2021 को हुई बाइक चोरी की घटना में भी आरोपी बना दिया। बचाव पक्ष की ओर से अदालत में कहा गया कि 3 अगस्त 2020 से 13 फरवरी 2023 तक सोनू दिल्ली की मंडोली जेल में बंद था। इस स्थिति में वह सन 2021 में हुई बाइक चोरी की घटना में शामिल कैसे हो सकता है। जिला गौतमबुद्ध नगर न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से इस तथ्य को संज्ञान में लेते हुए थाना बिसरख के दरोगा पंकज भारती को न्यायालय में तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।