थैलेसीमिया मेजर का लगभग हर आठवां मरीज भारत में : वंदना तलवार
-थैलेसीमिया रोगियों के लिए जल्द शुरू की जाएगी बीएमसी सेवाएं
नई दिल्ली, 8 मई : विश्व थैलेसीमिया दिवस 2024 के अवसर पर वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल के बाल चिकित्सा हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी विभाग और बाल रोग विभाग ने रोगी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार, अतिरिक्त एमएस डॉ. पीएस भाटिया, डॉ. जयंती मणि और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रतन गुप्ता के अलावा थैलेसीमिया रोगी एवं उनके माता-पिता, नर्सिंग छात्र और मेडिकल छात्र भी मौजूद रहे।
डॉ. वंदना तलवार ने कहा कि दुनिया में थैलेसीमिया मेजर से पीड़ित बच्चों की संख्या सबसे अधिक भारत में है। हर साल लगभग 10 -15 हजार बच्चे थैलेसीमिया मेजर के साथ पैदा होते हैं, जो थैलेसीमिया मेजर के वैश्विक बोझ में लगभग 10% हिस्सा है। इस हिसाब से थैलेसीमिया मेजर का लगभग हर आठवां मरीज भारत में रहता है। वहीं, दिल्ली में थैलेसीमिया मेजर के करीब 2500 मरीज मौजूद हैं। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि थैलेसीमिया से पीड़ित प्रत्येक बच्चे को पर्याप्त ट्रांसफ्यूजन और इष्टतम आयरन केलेशन थेरेपी मिल सके। ताकि आयरन के दीर्घकालिक दुष्प्रभावों को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा शरीर में आयरन की अधिकता से लीवर, हृदय आदि पर व्यापक दुष्प्रभाव पड़ता है।
डॉ तलवार ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल अरसे से थैलेसीमिया रोग ग्रस्त बच्चों का उपचार और सेवा कर रहा है। यहां 10 बिस्तरों वाला थैलेसीमिया डे केयर सेंटर है जहां उन्हें नियमित रूप से ब्लड ट्रांसफ्यूजन और केलेशन थेरेपी प्रदान की जा रही है। जल्द ही इस अस्पताल में थैलेसीमिया मेजर के बच्चों को बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा का भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, थैलेसीमिया को हाल ही में विशेष विकलांगता की सूची में जोड़ा गया है जिसके तहत भारत सरकार इन रोगियों के उपचार में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस दौरान थैलेसीमिया विशेषज्ञ डॉ. जे. एस अरोड़ा ने थैलेसीमिया वाहक स्थिति का पता लगाने के लिए विवाह पूर्व और प्रसव पूर्व परीक्षण के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में स्नातकोत्तर छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और नर्सिंग छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
2024 की थीम
इस वर्ष विश्व थैलेसीमिया दिवस की थीम ‘जीवन को सशक्त बनाना, प्रगति को अपनाना: सभी के लिए न्यायसंगत और सुलभ थैलेसीमिया उपचार ‘ है।