पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला, खैबर पख्तूनख्वा में छह चीनी नागरिकों की मौत
पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला, खैबर पख्तूनख्वा में छह चीनी नागरिकों की मौत
पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां खैबर पख्तूनख्वा में एक आत्मघाती हमले में छह चीनी नागरिकों की जान चली गई। बताया गया कि हमलावर ने उनके काफिले को निशाना बनाया। घटना उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के शांगला में हुई। हमले में कई अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं। अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में आज विस्फोटक से भरे एक वाहन ने एक बस को टक्कर मार दी। इस दौरान बस में सवार कम से कम छह चीनी नागरिकों की मौत हो गई। चीनी नागरिक दासू जलविद्युत परियोजना पर काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि शांगला जिले के बिशम इलाके में हुई घटना में कई अन्य घायल हो गए। घटना उस समय हुई, जब इस्लामाबाद से कोहिस्तान जा रही एक बस को सामने से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।