उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Crime: ढाबा संचालक के बेटे से मारपीट, रंगदारी की मांग का मामला

Noida Crime: ढाबा संचालक के बेटे से मारपीट, रंगदारी की मांग का मामला

नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के गांव बदौली में स्थित राजू दा ढाबा पर 18 दिसंबर की शाम तीन युवकों ने ढाबा संचालक के बेटे शशांक से मारपीट की और 10 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की।

पीड़ित शशांक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उस समय उसके पिता किसी काम से बाहर गए थे और वह अकेले ढाबा संभाल रहा था। तभी तीन युवक बाइक से आए और मछली मांगने लगे। शशांक के मना करने पर कि मैन्यू में मछली नहीं थी, आरोपियों ने गालियां देनी शुरू की और फिर उसे साइड में ले जाकर अवैध असलहा दिखाते हुए पेट पर तान दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और 10 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की।

शशांक ने अपनी सुरक्षा के लिए डायल-112 पर कॉल की। सूचना मिलते ही उसके मकान मालिक मिंटू भाटी और करन चपराना मौके पर पहुंचे। तीनों युवक मौके से फरार हो गए। फरार आरोपी में से एक ने अपना नाम कौशिन्दर हरषाना निवासी गुर्जर डेरनी बताया और धमकी दी।

कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button