Noida: नोएडा में 50 टीबी मरीजों को ग्रोथ वैल फाउंडेशन ने बांटी पोषण पोटली

Noida: नोएडा में 50 टीबी मरीजों को ग्रोथ वैल फाउंडेशन ने बांटी पोषण पोटली
नोएडा। ग्रोथ वैल फाउंडेशन की ओर से टीबी (क्षय रोग) के मरीजों के लिए पोषण पोटली वितरित की गई। इस कार्यक्रम में कुल 50 मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गई, ताकि उनका स्वास्थ्य सुधर सके और उपचार प्रक्रिया में मदद मिल सके।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आरपी सिंह ने उपस्थित मरीजों को टीबी से बचाव और रोग नियंत्रण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को समय पर दवा लेना और पूरे उपचार काल तक इलाज जारी रखना बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, ग्रोथ वैल फाउंडेशन के चेयरमैन सुरेंद्र भाटिया, योगेश कुमार, अंबुज पांडेय, पवन भाटी, रविंद्र राठी सहित अन्य अधिकारी और फाउंडेशन के सदस्य भी मौजूद रहे। उन्होंने टीबी मरीजों के लिए निरंतर समर्थन और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
ग्रोथ वैल फाउंडेशन ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य टीबी रोगियों को पोषण और मानसिक समर्थन प्रदान करना है, ताकि उनका उपचार सफलतापूर्वक पूरा हो और समाज में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़े।





