उत्तर प्रदेशराज्य

Fortis CPR Training: ‘फोर्टिस है ना’ अभियान: देशभर में 4 हजार लोगों को मिला सीपीआर प्रशिक्षण, जागरूकता बढ़ाने की बड़ी पहल

Fortis CPR Training: ‘फोर्टिस है ना’ अभियान: देशभर में 4 हजार लोगों को मिला सीपीआर प्रशिक्षण, जागरूकता बढ़ाने की बड़ी पहल

नई दिल्ली, आपातकालीन हालात में समय पर और सही प्रतिक्रिया कई जिंदगियां बचा सकती है, लेकिन भारत में इस कौशल को जानने वाले लोगों की संख्या बेहद कम है। इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए फोर्टिस हेल्थकेयर ने रविवार को देशव्यापी ‘सीपीआर प्रशिक्षण’ अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत अब तक लगभग 4,000 लोगों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) की प्रशिक्षण तकनीक सिखाई जा चुकी है। यह पहल फोर्टिस के ‘फोर्टिस है ना’ अभियान के तहत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य देशभर में आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत बनाना है।

फोर्टिस हेल्थकेयर के मेडिकल स्ट्रेटेजी एंड ऑपरेशन्स हेड डॉ. बिष्णु पाणिग्रही ने बताया कि हजारों नागरिकों को सीपीआर और बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीकों का प्रशिक्षण देकर एक बड़ा फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थितियों में तुरंत कदम उठाने से जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर काफी बढ़ जाता है।

उन्होंने यह भी बताया कि दुनियाभर में लगभग 80% कार्डियक अरेस्ट अस्पताल परिसरों के बाहर होते हैं, ऐसे में मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति का तुरंत सीपीआर देना मरीज की जान बचाने की संभावना को कई गुना बढ़ा सकता है। चिंताजनक तथ्य यह है कि भारत में 2% से भी कम लोग सीपीआर देने में प्रशिक्षित हैं, जबकि पश्चिमी देशों में यह आंकड़ा 18% तक पहुंचता है।

अभियान के तहत आयोजित 90 मिनट के प्रत्येक सीपीआर सत्र में इमरजेंसी मेडिसिन विशेषज्ञों, प्रशिक्षित नर्सों और सर्टिफाइड सीपीआर इंस्ट्रक्टर्स ने प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल सीपीआर तकनीक, चोकिंग रेस्क्यू प्रक्रिया और अन्य जीवनरक्षक उपायों की जानकारी दी। प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और फर्स्ट एड बुकलेट भी प्रदान की गई।

फोर्टिस स्वास्थ्य समूह की डॉ. ऋतु गर्ग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कई फोर्टिस अस्पतालों—जिनमें फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला, फोर्टिस शालीमार बाग, फोर्टिस वसंत कुंज, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम, फोर्टिस मानेसर, फोर्टिस ग्रेटर नोएडा, फोर्टिस नोएडा और फोर्टिस फरीदाबाद शामिल हैं—ने इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
अभियान के दौरान विभिन्न केंद्रों से प्रतिभागियों की संख्या इस प्रकार रही:

  • फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम: 110 प्रतिभागी
  • फोर्टिस मानेसर: 300 प्रतिभागी
  • फोर्टिस फरीदाबाद: 500 प्रतिभागी
  • फोर्टिस ग्रेटर नोएडा: 50 प्रतिभागी
  • फोर्टिस नोएडा: 300 प्रतिभागी
  • फोर्टिस वसंत कुंज: 80 प्रतिभागी
  • फोर्टिस शालीमार बाग: 97 प्रतिभागी
  • फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला, नई दिल्ली: लगभग 300 प्रतिभागी

फोर्टिस का यह प्रयास न केवल देश में आपातकालीन चिकित्सा जागरूकता को बढ़ा रहा है, बल्कि एक ऐसे समाज के निर्माण की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है जहां हर नागरिक जरूरत पड़ने पर जीवनरक्षक बन सके।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button