मनोरंजन

Salman Khan का फटकारा: Sikandar फ्लॉप की ठीकरा फोड़ा डायरेक्टर AR Murugadoss पर

Salman Khan ने Bigg Boss 19 में खुलकर कहा कि Sikandar की असफलता का ठीकरा डायरेक्टर AR Murugadoss पर फोड़ा गया। उन्होंने मुरुगदास की हालिया फिल्म Madras की फ्लॉप पर भी तंज कसा।

Salman Khan ने Bigg Boss 19 में खुलकर कहा कि Sikandar की असफलता का ठीकरा डायरेक्टर AR Murugadoss पर फोड़ा गया। उन्होंने मुरुगदास की हालिया फिल्म Madras की फ्लॉप पर भी तंज कसा।

Sikandar की असफलता पर Salman Khan ने जताई नाराजगी

इस साल रिलीज हुई Salman Khan  की फिल्म Sikandar बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप रही। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने फिल्म की कड़ी आलोचना की। कुछ लोगों ने तो सलमान को अभिनय से रिटायर होने तक की सलाह दे दी।

Sikandar के डायरेक्टर पर भड़के Salman Khan, फ्लॉप फिल्म का फोड़ा था ठीकरा - salman khan take a dig at sikandar director ar murugadoss for accusing him of late at set

फिल्म के डायरेक्टर AR Murugadoss ने कई बार कहा कि फिल्म की असफलता में सलमान की लेट-आने वाली आदत भी जिम्मेदार थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सेट पर स्टार्स देर से आते थे, इसलिए दिन के शेड्यूल को रात में करना पड़ता था।

4 दिन में ही फीका पड़ा 'सिकंदर' का जलवा, क्या सलमान को 16 साल बाद मिलेगी फ्लॉप फिल्म? - sikandar nose dives on box office in just 4 days salman khan set

AR Murugadoss के आरोप पर Salman Khan का जवाब

सलमान ने Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार में मुरुगदास के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा,

“फिल्म का प्लॉट बहुत अच्छा था, पर क्या है ना कि मैं सेट पर रात के 9 बजे पहुंचता था तो उसमें गड़बड़ हो गई। अरे डायरेक्टर साहब ने यह कहा है।”

Madras फिल्म पर सलमान का मजाकिया ताना

सलमान ने मुरुगदास की हालिया रिलीज Madras की फ्लॉप पर भी इशारों-इशारों में ताना मारा। उन्होंने कहा,

“उनकी पिक्चर अभी रिलीज हुई है जिसमें एक्टर 6 बजे पहुंचता था। बहुत बड़ी फिल्म है और उतनी ही बड़ी…”
सलमान का मजाकिया अंदाज दर्शाता है कि Madras भी Sikandar से कम सफल नहीं रही।

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पर भी तंज

Salman Khan   ने Sikandar के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पर भी टिप्‍पणी की। उन्होंने कहा,

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

“पहले Sikandar मुरुगदास और साजिद नाडियाडवाला की मूवी थी, लेकिन असफल होने के बाद आलोचनाओं से बचने के लिए दोनों ने कल्टी मार ली और अपनी-अपनी राह पर निकल पड़े।”

Related Articles

Back to top button